प्रयागराज : दबंगों ने दुकान में की तोड़-फोड़, जान से मारने की दी धमकी
अमृत विचार, प्रयागराज । रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के तकिया तिराहे पर स्थित मिठाई की दुकान पर दबंगों ने तोड़-फोड़ करते हुए दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना थरवई पुलिस को दी है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बताते चलें कि राजमनी पटेल की तकिया तिराहे पर मिठाई की दुकान है। गारापुर गांव निवासी जितेंद्र पटेल अपने एक सहयोगी के साथ राजमणि पटेल की मिठाई की दुकान पर पहुंचा और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ईंट-पत्थर मारकर दुकान का काउंटर तोड़ दिया। विरोध करने पर दुकानदार को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थरवई पुलिस को दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ लोक अदालत परिसर में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, रेलिंग से लटका - देखें वीडियो..
