Kashipur News : अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन डंपर सीज
काशीपुर, अमृत विचार। कोसी नदी में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने छापा मारकर खनन से भरे तीन वाहन पकड़ कर सीज कर दिए।
रविवार को एडीएम के निर्देश पर तहसीलदार यूसुफ अली ने अजीतपुर के पास कोसी नदी में औचक निरीक्षण किया, जिसके चलते खनन माफिया में हड़कंप मच गया। कई वाहन लेकर भाग निकले। इस दौरान दिनदहाड़े अवैध खनन करने पर टीम ने डंपर को सीज कर दिया। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्य में शीघ्र तेजी लाने के निर्देश दिए। शनिवार की देर शाम भी अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज किए गए। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ औचक निरीक्षण किया। अवैध खनन भरा होने पर तीन डंपर सीज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Kashipur News : मामूली कहासुनी में दबंगों ने लोहे की रॉड से मिस्त्री को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
