लखीमपुर-खीरी: गांधी नगर में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव, लाइसेंसी बंदूक से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गोला गोकर्णनाथ/ममरी, अमृत विचार। हैदराबाद थाना क्षेत्र में नगर से सटे गांधी नगर मोहल्ला शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

हैदराबाद थाना क्षेत्र में तहसील कार्यालय के निकट गांधीनगर मोहल्ले में शनिवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए। पता चला कि मोहल्ले के ही एक युवक ने अपने साथी के साथ जाकर एक घर पर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके छेंद दरवाजे के पल्ले में देखे गए हैं। जब तक लोग मौके पर पहुंचे युवक भाग निकला।

गांधीनगर के गोकरन प्रसाद की पत्नी सोमवती ने हैदराबाद पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ले के ही कृपाल के बेटे राजीव भारती उर्फ राजू और एक अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व रंजिशन उनकी हत्या करने के उद्देश्य से लाइसेंसी बंदूक से फायर की। दरवाजा बंद होने से गोलियों के छर्रे दरवाजे के पल्ले तक ही रुक गए, जिससे पल्लों में छेंद हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने राजीव भारती और एक अज्ञात के खिलाफ प्राणघातक हमला, धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद एसओ चंद्रभान यादव ने बताया कि दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में 23 साल में तीन बार सुरक्षित हुआ फैसला

 

संबंधित समाचार