बाराबंकी: वन विभाग की टीम ने दूसरी डॉल्फिन को भी रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा, बाराबंकी, अमृत विचार। देवा क्षेत्र अंतर्गत शारदा नहर में शनिवार को देखी गई राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन में से दूसरी डाल्फिन को भी 72 घंटे बाद सोमवार की सुबह वन विभाग देवा की टीम ने रेस्क्यू कर सरयू नदी छोड़ दिया है। मालूम हो देवा इलाके के मित्तई के पास शनिवार को शारदा नहर में दो डाल्फिन देखी गई थी।

cats0-104

राहगीरो की सूचना पर प्रभागीय निदेशक बाराबंकी डा. एन के सिंह, वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह सहित वन विभाग देवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेसक्यू अभियान चालू कर एक नर डाल्फिन को रेसक्यू कर सरयू नदी में छोड़ दिया था जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। 

जिसको सोमवार की सुबह टीम ने रेसक्यू कर लिया है वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि रेसक्यू की गई राष्ट्रीय जलीय जीव मादा डाल्फिन की लम्बाई 6 फिट 3 इंच है इसको शकुशल सरयू नदी में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बियर की दुकान में सेंध लगाकर नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी, CCTV और DVR साथ ले गए चोर

संबंधित समाचार