बरेली: आग से बचाव के लिए जन-जन को जागरूक करेंगे सिविल डिफेंस के वार्डन

बरेली: आग से बचाव के लिए जन-जन को जागरूक करेंगे सिविल डिफेंस के वार्डन

बरेली, अमृत विचार। श्री अलखनाथ प्रभाग सिविल डिफेंस की एक अत्यंत आवश्यक बैठक अग्रसेन पब्लिक स्कूल चाहवाई रोड पर आयोजित की गई। बैठक उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी / नियन्त्रक के आदेशानुसार उपनियंत्रक राकेश मिश्रा व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के निर्देशानुसार चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन दिनेश कटियार के नेतृत्व में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्निशमन जागरूकता माह के रूप में मनाये जाने को लेकर की गई। 

सामान्यतः मई व जून माह में औसत तापमान की अधिकता के कारण आग लगने की आवृत्ति बढ़ जाती है व आग के प्रति जनसामान्य में जागरूकता न होने से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में नागरिक सुरक्षा कोर के प्रशिक्षित अवैतनिक स्वयं सेवकों से फर्स्ट रिस्पांडर टीम के रूप में उनके द्वारा जन सामान्य में जागरूकता फैलाकर आग से होने वाली जन-धन की हानि को कम करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु श्री अलखनाथ प्रभाग के वार्डनों द्वारा माह मई व जून में निरंतर बत्तीस दिवसीय अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की। 

बैठक में चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, प्रभारी स्टाफ आफिसर टू डिविजनल वार्डन हरीश भल्ला आदि ने बहुमूल्य सुझाव देकर आगामी जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में आई. सी. ओ. गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, कंवलजीत सिंह पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, रितु अग्रवाल, सुनील वर्मा, प्रवेंद्र कुमार, साबिर हसन खां, संजय खण्डेलवाल, अनुकाम शर्मा, पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन आरिफ खान व सैक्टर वार्डन सुधांशु उपाध्याय, अनुपम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बिजली जाने की समस्या, व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दिया ज्ञापन