बरेली: गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बिजली जाने की समस्या, व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दिया ज्ञापन

बरेली: गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बिजली जाने की समस्या, व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दिया ज्ञापन

बरेली,अमृत विचार। आज व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर श्री शर्मा को ज्ञापन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी ने योगी द्वारा बिजली विभाग में पूरे प्रदेश में काफी सुधार की बात रखी। 

ज्ञापन को महानगर महामंत्री दीपक द्विवेदी ने पढ़ कर सुनाया। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला व प्रभारी रोहित जिंदल ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती रोकी जाए। बिजली विभाग के जेई और बाबू आम जनता, व्यापारी का फोन नहीं उठाते। बिजली खराब होने पर विभाग द्वारा मैसेज आना चाहिए कि कितनी देर में बिजली आएगी जिससे आम जन परेशान न हो। हमारी मांगे समय से पूरी न होने पर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रामकृष्ण शुक्ला, जितेंद्र रस्तोगी, रोहित जिंदल, दीपक द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अवनींद्र स्नातक, सतेन्द्र पटेल, अजय गुप्ता, सरदार प्रभुजीत सिंह, ग्रीस पटेल एवं विक्की पाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: किशोरी के साथ पिता के दोस्त ने की दुष्कर्म की कोशिश, साथी संग बनाई नग्न VIDEO...वायरल करने की दी धमकी