रायबरेली : प्यासे मुसाफिरों का हलक तर करेंगे स्काउट गाइड , शुरू हुआ प्याऊ
सलोन /रायबरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को पानी पिलाने का निशुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से बस स्टेशन सलोन में शुरू किया गया। शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा की जा रही निस्वार्थ भाव की इस सेवा को सराहा है। उनके द्वारा आने जाने वाली बसों के मुसाफिरों को खुद पानी पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे निस्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह एक पुण्य कार्य है, जो देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल है ।
समाजसेवी बृजेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया और बताया कि सलोन बस स्टेशन पर दिल्ली, कानपुर ,लखनऊ, प्रतापगढ़, आदि शहरों की सैकड़ों बसें सलोन बस स्टेशन होकर गुजरती हैं। बच्चे इन मुसाफिरों को पानी पिलाकर पुण्य कमा रहे हैं। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि हमारे स्काउट गाइड के बच्चे सर्वोदय इंटर कॉलेज, कन्या जूनियर हाई स्कूल एवं विजय सिंह इंटर कॉलेज के निस्वार्थ सेवा भाव से प्रतिभाग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -हरदोई में 510 महिलाओं ने एक साथ फ्री शो में देखी 'The Kerala Story'
