हरदोई : सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मजदूर की दब कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। कुतुआपुर से सरिया लादकर एक निर्माणाधीन फैक्ट्री जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अचानक बेकाबू होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे उस पर सवार मज़दूर की दब कर वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ड्राइवर पहले ही कूदकर भाग निकला। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि सोमवार की दोपहर कोतवाली शहर के कुतुबापुर के व्यवसायी श्यामा कुमार के यहां से ट्रैक्टर-ट्राली पर लोहे की सरिया लाद कर जगदीशपुर रोड पर निमार्णाधीन फैक्ट्री ले जाई जा रहीं थीं। ट्रैक्टर-ट्राली पर सुरसा थाने के भीठा गांव निवासी मज़दूर हरिश्चन्द्र उर्फ मोनू सवार था। इसी दौरान आदमपुर के पुरवा छीतेपुर के सामने ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो कर सड़क के नीचे खाईं में जा पलटा। इस बीच ड्राइवर कूदकर वहां से भाग निकला। वहीं मज़दूर हरिश्चंद्र उर्फ मोनू की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पुलिस पहुंच गई। उसने हादसे के बारे में पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही हादसे के बाद से फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : तबादले के बाद भी थाने पर जमे हैं एसएचओ, मुकदमा दर्ज कर युवक पर दबाव बनाने का आरोप

 

संबंधित समाचार