मुरादाबाद : 40 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी व लू से लोग बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दोपहर में सड़कों पर भीड़ कम, सिर छिपाने और प्यास बुझाने की तलाश में भटके लोग

मुरादाबाद। मई के आखिरी दिनों में सूरज की किरणें झुलसाने पर आमादा हैं। तापमान 40 डिग्री पहुंचने से दोपहर में कड़ी धूप और लू से लोग बेहाल दिखे। दोपहर में सड़क पर भीड़ में लोग गर्मी से व्याकुल दिखे। लक्जरी वाहनों में बैठे लोग बाहर का तापमान अधिक होने से कार का एसी भी ठीक से काम न करने से परेशान रहे। तमाम वाहन पेड़ों की छांव में खड़ा कर लोग राहत लेते रहे। महानगर में शीतल पेय जल की दुकानों पर बोतलबंद पानी, कोल्ड ड्रिंक्स खूब बिके। लस्सी, गन्ने के रस की दुकानों पर लोग पहुंच कर खुद को तरोताजा करने के लिए इन पेय पदार्थों का सेवन करने में जुटे रहे। 

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली उत्तर पश्चिम दिशा की हवा लू की तरह चली। इससे बचने के लिए लोगों को सलाह दी गई है।

mbd

कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को लू से बचने के लिए जागरूक करने को पंफलेट वितरण के दौरान उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र व अन्य।

आपदा कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को लू से बचाव को जागरूक किया
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला आपदा कंट्रोल रूम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को लू  (हीट वेव) से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराए गए पोस्टर व पंफलेट वितरित किया गया। उन्हें स्वयं के साथ अपने आसपास के लोगों को भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया।  जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा ने लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और इलाज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान  प्रदीप सैनी, महावीर सिंह, उदल सिंह, मोहम्मद अकील, उवेश, रामकुमार शोभित सक्सेना, सुभाष, मुकुल कुमार, प्रमोद कुमार,जगदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सुरक्षित जीवन के लिए पौधे व जलस्रोतों का संरक्षण जरूरी, 23 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने ली शपथ

संबंधित समाचार