मुरादाबाद : गंगा दशहरा पर रामगंगा नदी में छोड़ें और जल, पशुओं का प्रवेश रोकने की मांग

मुरादाबाद : गंगा दशहरा पर रामगंगा नदी में छोड़ें और जल, पशुओं का प्रवेश रोकने की मांग

मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया। इसके माध्यम से 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर राम गंगा नदी में और जल छोड़ने की मांग की। साथ ही घाटों की सफाई और रामगंगा नदी को जानवरों के जमावड़े से मुक्त कराने की मांग की।

परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि जिला अधिकारी ने ज्ञापन का संज्ञान लेकर सिंचाई विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल के सामने ही बात कर गंगा दशहरे के अवसर पर जल छोड़ने का निर्देश दिया।

नदी में छोड़े जा रहे जानवरों जैसे गाय भैंसों के लिए एडीएम सिटी को कहा कि वह सुनिश्चित करें की गंगा दशहरे के अवसर पर घाटों पर जानवर गाय-भैंसों रामगंगा में प्रवेश न करें। प्रतिनिधिमंडल में आचार्य कामेश्वर मिश्रा, रमेश चंद, पुजारी महेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, श्याम शुक्ला, आर्य संदीप त्रिवेदी, महंत मुकेशानंद शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 40 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी व लू से लोग बेहाल