Australia: भारतीय श्रमिक का शोषण करने पर बेकरी संचालक पर लगा 40 हजार डॉलर का जुर्माना

Australia: भारतीय श्रमिक का शोषण करने पर बेकरी संचालक पर लगा 40 हजार डॉलर का जुर्माना

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक भारतीय श्रमिक समेत दो कर्मियों का बकाया वेतन न देने और उनकी संवेदनशील स्थिति का ''फायदा उठाने'' के चलते एक बेकरी के निदेशक पर 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है। 

सरकार की स्वतंत्र वैधानिक एजेंसी ‘द फेयर वर्क ओम्बड्समैन’ (एफडब्ल्यूओ) ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों कर्मचारी 2016 और 2018 के बीच गोथिक डाउन्स पीटीवाई लिमिटेड द्वारा संचालित बेकरी में कार्यरत थे जिनमें से एक भारतीय वीजाधारक था। 

फेडरल सर्किट एंड फैमिली कोर्ट ने फर्म के खिलाफ 33,349 डॉलर और कंपनी के एकमात्र निदेशक ग्यूसेप कॉन्फोर्टो के खिलाफ 6,669 डॉलर के जुर्माने का आदेश दिया। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि न्यायाधीश हीथर रिले ने कंपनी के इस दावे को खारिज कर दिया कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थी कि श्रमिकों का कितना बकाया है।