हल्द्वानी: घर में घुसकर लूटपाट, विरोध पर परिवार को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में 50-60 लोगों ने एक घर पर धावा बोल दिया। जमकर लूटपाट की और विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने जब घटना की सूचना पुलिस को दी तो वह जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बनभूलपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

  पुलिस को दी तहरीर में नूरी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी राजकली केसरवानी पत्नी लाल चंद्र केसरवानी ने कहा, बीती 21 मई को धर्म विशेष के 50-60 लोग उनके घर में घुस आए। घर में घुसते ही उक्त लोगों ने राजकली व उनके तीनों बेटों को जान से मारने की कोशिश की और लूटपाट शुरू कर दी। शोरशराबा सुनकर जब आसपास के लोग आए तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट डाला। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया और राजकली की दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए गल्ला लूट लिया।

राजकली के मुताबिक गल्ले में 26 हजार रुपये, बेटों के गल्ले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और अंगूठी लूट ली। घटना में राजकली के बेटे शेलैष, सुशील, रिषभ और उमेश को गंभीर चोटे आईं हैं। घटना को अंजाम देने वालों में अरबाज, इमरान, शाहरुख, इसरार, शहरुख खान पुत्र साजिद हैं। जबकि अन्य लोगों को वह नाम से नहीं जानती। उनका कहना है कि सभी अपराधी प्रवत्ति के हैं और घटना के बाद जब आस-पास के लोगों ने पुलिस को बुलाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। 

संबंधित समाचार