बरेली: तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, मिलेगी तेज धूप और गर्मी से निजात 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आधी रात को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना, आम के फलों को होगा हल्का नुकसान

बरेली, अमृत विचार। मौसम विभाग ने जिले में तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने की वजह से लोगों को लू और तेज गर्मी से तीन-चार दिनों तक निजात मिलेगी और तापमान तीन से चार डिग्री तक लुढ़क जाएगा। वहीं तेज आंधी आने की वजह से आम के फलों को नुकसान होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: होटल में प्रेमी जोड़े को परेशान करने वाले संगठनों और लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉक्टर आरके सिंह ने बताया है कि 23 मई की आधी रात से मौसम करवट लेना शुरू करेगा और 24, 25, और  26 मई तक तीन दिनों लगातार तीन से पांच मिलीमीटर तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

WhatsApp Image 2023-05-23 at 19.34.19

जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं बारिश होने के चार-पांच दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी फिर से शुरू होने लगेगी। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25. 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें - UPSC में बरेली की बेटी का चौथा स्थान, पापा को कॉल कर कहा- मैं IAS बन गई

संबंधित समाचार