Nitesh Pandey Death : सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट आने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई। एक्टर की उम्र 51 साल थी। नितेश पांडे के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पहले टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत, फिर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर और अब एक्टर नितीश पांडे की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। 

आपको बता दें कि पॉपुलर शो 'अनुपमा' में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था। शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी। सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था। नितीश पांडे टीवी के फेमस सीरियल 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे। राइटर सिद्धार्थ नागर ने नितीश पांडे की निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी थी।

‘अनुपमा’ में उनके सह-कलाकार रुशद राणा के अनुसार, पांडे को दिल का दौरा पड़ा था। अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। पांडे के परिवार में उनकी पत्नी अर्पिता और एक बेटा है। पांडे, वैभवी उपाध्याय और आदित्य सिंह राजपूत की मौत पर टिप्पणी करते हुए फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा कि फिल्म जगत ने तीन-चार दिनों के भीतर तीन युवा कलाकारों को खो दिया है।

उन्होंने कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय साथियों। यह इतना निर्दयी समय है। उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं और उनके लिए प्रार्थना।” फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पांडे को शानदार अभिनेता और एक मजेदार व्यक्ति” के रूप में याद किया। उन्होंने कहा, “उनका निधन फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके पूरे परिवार और करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

शाहरुख संग किया था काम 
एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था। वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे। टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व...एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था

ये भी पढ़ें :  Vaibhavi Upadhyaya Died: मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, इस सीरियल से बनाई पहचान

संबंधित समाचार