गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251 अंक टूटा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बाजार भागीदारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है, इस वजह से उन्होंने सतर्क रुख अपनाया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251.26 अंक टूटकर 61,730.53 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.3 अंक के नुकसान से 18,269.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में थे। वहीं पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। 

ये भी पढ़ें- कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

संबंधित समाचार