रायबरेली : सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच साल के बेटे को ननिहाल छोड़कर आ रहा था वापिस
शिवगढ़/ रायबरेली, अमृत विचार। अपने बेटे को उसकी ननिहाल छोड़ने गए युवक की वापस घर लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पासिन पलिया गांव के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पासिन पलिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामसुमिरन मंगलवार को दोपहर बाद बाइक से लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कूढ़ा गांव स्थित अपनी ससुराल 5 वर्षीय छोटे बेटे शिवम को छोड़ने गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे तभी नगराम थाना क्षेत्र अन्तर्गत समेसी रोड पर कमालपुर विचालिका के पास उसकी और दूसरी मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें नीरज कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि हादसे के बाद दोनों बाइक सवारों को राहगीरों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया।
बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
सड़क हादसे में नीरज कुमार की मौत होने से उसकी पत्नी निशा की जहां मांग सूनी हो गई है वहीं उसके 3 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। युवक की मौत से पत्नी निशा, बड़े बेटे सनी उम्र 10 वर्ष, शिवम उम्र 5 वर्ष, बेटी नेहा उम्र 7 वर्ष, मां सुमित्रा देवी, छोटे भाई कौशल किशोर का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें -UP News: निषाद पार्टी की प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग, जल्द होगा नई इकाइयों का गठन
