बहराइच: अर्थदंड के अभाव में सजा काट रहे सिद्ध दोष बंदी हुए रिहा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला कारागार में अर्थदंड के अभाव में जेल की सजा काट रहे दो सिद्ध दोष बंदियों को बुधवार को रिहा कराया गया। इनर व्हील की टीम ने दोनों बंदियों का तीन हजार रूपये जमा किया। जिस पर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। बहराइच जिला कारागार में सिद्ध दोष बंदी राजू उर्फ जमालुद्दीन पुत्र रज्जाक और शकील उर्फ छोटकऊ पुत्र बाऊर निरुद्ध चल रहे थे। 

cats0-126

उनकी सजा पूरी होने के बाद भी अर्थ दंड के अभाव में जेल से रिहाई नहीं मिल रही थी। इसकी सूचना इनर व्हील के सदस्यों को हुई तो बुधवार को टीम की अध्यक्ष ममता केडिया, अंजू सिंह, संध्या गोयल, हेमा निगम, मंजुला पांडेय और नीलम गोयल पहुंची। टीम के सदस्यों ने तीन हजार रूपये जिला कारागार को अर्थ दंड का जमा किया। 

इसके बाद दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, कारापाल आनंद कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना, अजय कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, कहा- PM किसान सम्मान के नए लाभार्थियों को पिछली किस्तें भी मिलेंगी

संबंधित समाचार