Kashipur News : अवैध शराब के साथ पुलिस ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
गश्त के दौरान टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने दड़ियाल रोड स्थित एक स्कूल के पास एक संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से कच्ची शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू निवासी टांडा उज्जैन बताया। पैगा चौकी पुलिस नेचकरोड से पुलिस को देख भाग रहे महेश शर्मा निवासी शिवलालपुर अमरझण्डा को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
उधर, थाना कुंडा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर झाड़ियों में छिपाकर कच्ची शराब बेच रहे शेर सिंह निवासी थाना कुंडा को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने 14 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
कुदयोवाला के पास से पुलिस ने रांझा सिंह निवासी केसरी गणेश पुर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।