बरेली: होली पर घर से कपड़े लेने निकला किशोर आज तक नहीं लौटा, अनहोनी की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। होली पर घर से कपड़े खरीदने की बात कहकर निकला किशोर का तीन महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद आज तक कोई सुराग नहीं मिला है। किशोर की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी से बरामदगी के लिए गुहार लगाई है। 

थाना सुभाषनगर के बिरिया नरायनपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी अमर सिंह ने बताया कि 3 मार्च को उसका 16 वर्षीय बेटा मनोज कुमार घर से साइकिल लेकर यह कहकर निकला कि वह होली पर पहनने के लिए नए कपड़े खरीदेन जा रहा है, लेकिन तब से वह घर वापस नहीं लौटा। उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं लगा।

10 मार्च को बेटे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। 11 मार्च को उसके नंबर पर अनजान नंबर से फोन आया कि फोन करने वाले युवक ने बताया कि वह मनोज का दोस्त बोल रहा है और अलीगढ़ में रहता है। उन दोनों की दोस्ती वाट्सअप नबंर से हुई थी। उसके बाद फोन कट गया और नंबर बंद जाने लगा। बेटे के साथ अनहोनी की आशंका के चलते महिला ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीच सड़क पर भाइयों के साथ मिलकर पत्नी ने सिपाही पति को पीटा, FIR दर्ज

संबंधित समाचार