प्रतापगढ़: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर थाना उदयपुर अंतर्गत सांगीपुर मार्ग पर दो वाहनों के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उदयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि बुधवार शाम ईंटों से भरा एक ट्रेक्टर तेज रफ्तार से जा रहा था तभी दलापट्टी मोड़ के निकट वाहन अनियंत्रित हो गया और एक मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल सवार राम किशन यादव (70) पौत्री मंजू देवी (22) और कुलदीप मिश्रा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए ।

सत्यार्थी ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राम किशन व उसकी पौत्री मंजू को मृत घोषित कर दिया , वहीं कुलदीप कि हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सांगीपुर क्षेत्र के भैरवन गांव से थे। ट्रेक्टर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - चित्रकूट : तीर्थक्षेत्र के होटल में पकड़ा गया देह व्यापार

संबंधित समाचार