गोरखपुर : रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या, पत्नी समेत 15 लोग हिरासत में 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। वजीराबाद कालोनी में एक रेलकर्मी का खून से लथपथ शव उसके कमरे में बेड के नीचे पड़ा मिला है। मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी समेत 15 किरायेदारों को हिरासत में लिया है।   

मिली जानकारी अनुसार गोरखनाथ क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अफरोज आलम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अनवर अली रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। वह दिग्विजयनगर, वजीराबाद कॉलोनी में पत्नी सादिया अंसारी के साथ रहते थे। उनको कोई बच्चा नहीं था। मकान के नीचे कमरे में वह रहते थे जबकि तीन फ्लोर पर स्थित करीब 20 कमरों को किराए पर दे रखे थे। पत्नी सादिया ने रात तकरीबन 2 बजे अफरोज के भाई जावेद अंसारी के मोबाइल पर फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  

ये भी पढ़ें -आजमगढ़ : पेड़ पर फंदे से लटका मिला साइकिल मिस्त्री का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

संबंधित समाचार