हिमाचल का 2023-24 में 30,000 एकड़ अतिरिक्त जमीन प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य

हिमाचल का 2023-24 में 30,000 एकड़ अतिरिक्त जमीन प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने 2023-24 में प्राकृतिक खेती के तहत अतिरिक्त 30,000 एकड़ भूमि को लाने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अभी राज्य में 1.59 लाख किसान लगभग 50,000 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। कृषि सचिव राकेश कंवर ने ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’ के अधिकारियों को खरीफ सत्र से पहले प्राकृतिक खेती के तहत क्षेत्र विस्तार पर काम करने को कहा है।

ये भी पढ़ें - कोलकाता: मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, सेवा बाधित 

कंवर ने बुधवार को यहां प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से खरीफ सत्र के लिए भी बाजरा उत्पादन योजना के साथ किसानों तक पहुंचने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय पर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षित कृषकों और नई किसानों की लगातार बातचीत आयोजित करनी चाहिए। इससे प्रशिक्षित किसान अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों की भी पहचान की जानी चाहिए जहां लोग अपने दम पर प्राकृतिक खेती करने को तैयार हैं। ऐसे क्षेत्रों को प्राकृतिक गांव या पंचायत घोषित करने की रणनीति तैयार की जानी चाहिए। 

ये भी पढ़ें - देश के कुछ राज्यों में कोरोना में आ रही है तेजी से कमी 

ताजा समाचार

UP: व्यापारी की पत्नी ने भेजी ऑनलाइन तहरीर, बोली- पति को किडनैप किया, आरोपी ने किया इनकार, बोला- मेरे लाखों रुपये ठगे
पीलीभीत: बढ़ते हादसों को लेकर परिवहन निगम सख्त, अब वाहनों में चालक की सीट के सामने लगेगी उसके परिवार की फोटो
प्रयागराज: निजी न्यूज चैनल के डिबेट शो में जमकर हुई मारपीट, देखें Video
सपा को वोट करना मतलब गद्दारी करना, आकाश आनंद बोले- बहरूपिये से सतर्क और सावधान रहना है
रामपुर: 11 हजार लाइन की लाइन की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत
लखनऊ: सीवर में गिरने से बच्चे की मौत पर हुई सख्त कार्रवाई, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइजर निलंबित