VIDEO: कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती दिखाई दीं Kangana Ranaut, केदारनाथ धाम के बाद किया हरिद्वार का दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने केदारनाथ धाम के बाद हरिद्वार का दौरा किया है, जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना वीडियो में हरिद्वार में खूबसूरत शाम को इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना ब्लैक प्रिंटेड सूट ब्लू दुप्पटे में नजर आ रही हैं। 

https://www.instagram.com/reel/CsoE27QIHKD/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

वह गंगा नदी के पास बैठी हुई हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हुई दिखाई दीं। उन्होंने हरिद्वार में चाय- पकौड़े के भी आनंद लिए। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'हरिद्वार में एक शाम'। 

ये भी पढ़ें:- करण जौहर के जन्मदिन पर फिल्म 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ की पहली झलक जारी 

संबंधित समाचार