IPL 2023 GT vs MI  : क्वालीफायर-2 में आज आमने-सामने होंगे मुरादाबाद मंडल के दिग्गज खिलाड़ी

मुंबई के पीयूष चावला, गुजरात के मोहम्मद शमी पर रहेगी प्रेमियों की नजर

IPL 2023 GT vs MI  : क्वालीफायर-2 में आज आमने-सामने होंगे मुरादाबाद मंडल के दिग्गज खिलाड़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईपीएल के 16 वें संस्करण का दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें मंडल के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी की टीम गुजरात टाइटंस और शहर के लाल पीयूष चावला की मुंबई इंडियंस आमने-सामने होगी। मैच भले ही अहमदाबाद में होगा, लेकिन, इसकी गूंज अभी से शहर में है। कुछ क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शमी की रफ्तार के साथ हैं, तो कुछ को पीयूष चावला की फिरकी पर भरोसा है। अभी तक दोनों ने ही शानदार गेंदबाजी की है।

मुरादाबाद मंडल को क्रिकेट में पहचान दिलाने में पीयूष चावला और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने देश और आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आईपीएल के 16 वें संस्करण में लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। जबकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं। इसके अलावा मंडल के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने लखनऊ की ओर से प्रतिभाग किया था। तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर मोहम्मद शमी और पीयूष चावला ने अपनी गेंदबाजी से टीम को क्वालिफायर तक पहुंचा दिया है।

मोहम्मद शमी 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए हैं तो वहीं पीयूष चावला 21 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। मोहम्मद शमी ने पूरी प्रतियोगिता में अपनी स्विंग और यार्कर से विपक्षी टीम के विकेट उड़ाए हैं। वहीं, पीयूष की गुगली ने बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया है। क्वालीफायर में जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस भिड़ेंगी तो पूरे शहर की नजर इन दोनों खिलाड़ियों पर रहेंगी। अब देखने यह होगा कि मोहम्मद शमी की तेज रफ्तार गेंदबाजी या फिर पीयूष की फिरकी का जादू चलेगा।

मेरी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है। उनकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है। इस सीजन में जिस तरह पीयूष चावला ने गेंदबाजी की है। लगता है वह टीम को विजेता बनाकर ही रहेंगे। मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। - मनीषा चौधरी, युवा क्रिकेटर

मोहम्मद शमी और पीयूष चावला दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में दोनों टीम दमदार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का मैच में अहम योगदान रहने वाला है। - हिमांशु शर्मा, क्रिकेट कोच

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 GT vs MI : क्वॉलिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती, हार्दिक पांड्या का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय

Post Comment

Comment List