बस्ती: स्कूटी और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के महारीपुर में देर रात बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी देते एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की बाइक और स्कूटी में आमने सामने टक्कर हुई है, बाइक पर सवार दो व्यक्ति और स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, इनके अलावा दो लोग घायल हैं, एक महिला की हालत गंभीर है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान अभिषेक (22 वर्ष), कुलदीप (20 वर्ष) और अरविंद सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। बता दें कि बाइक सवार तीन युवक गणेशपुर से नगर जा रहे थे। एक्सीडेंट के समय बाइक काफी स्पीड में थी। सामने से आ रही स्कूटी और बाइक ने आमने-सामने की टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें - विश्व शांति के लिए योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी : महापौर

संबंधित समाचार