
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के दौरान भड़के सिंगर कैलाश खेर, कहा- होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान बीबीडी में बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर अयोजकों पर भड़क गए और जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, 'होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है यह खेलो इंडिया? ऐसे होता है काम तो आता नहीं।'
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के दौरान भड़के सिंगर कैलाश खेर, कहा- होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो...
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 26, 2023
Kailash Kher | #KailashKher | Khelo India University Games |@Kailashkher pic.twitter.com/T0H3ijenWu
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। कैलाश खेर का गुस्सा देखकर सभी वहां दंग रह गए। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट भी इसके बाद वायरल हुए, जिसमें कुछ लोगों ने लिखा कि एडवांस पेमेंट नहीं मिलने पर गुस्सा निकला है।
धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है,
— Kailash Kher (@Kailashkher) May 25, 2023
खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल॥
जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव… pic.twitter.com/PCWHRiufPh
हालांकि कैलाश खेर ने अपने गुस्से को साइड किया और फिर कार्यक्रम में स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया। कैलाश खेर ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, 'धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।'
ये भी पढ़ें - विश्व शांति के लिए योग दिवस एक महत्वपूर्ण कड़ी : महापौर
Comment List