22 साल बाद फिर से रिलीज होगी Sunny Deol और Ameesha Patel की सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गौरतलब है कि 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल बनाया जा रहा है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल के बाद फिर से रिलीज होगी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 'गदर: एक प्रेम कथा' फिर से सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। 

सनी देओल ने सोशल अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि 'गदर: एक प्रेम कथा' 09 जून को फिर से 22 साल बाद दर्शकों के सामने होगी। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वही प्रेम, वही कथा, पर इस बार अलग होगा एहसास’। सनी ने बताया कि इसका ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा। 

https://www.instagram.com/p/CsrDNUuJJEh/

गौरतलब है कि 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल बनाया जा रहा है। ‘गदर 2: दि कथा कंटीन्यूज’ की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : फिल्म 'Mumbaikar' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, शानदार एक्शन में नजर आएंगे Vikrant Massey

संबंधित समाचार