Char Dham Yatra 2023: खराब मौसम में भक्त उत्साहित, एक माह में पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने किये दर्शन

Char Dham Yatra 2023: खराब मौसम में भक्त उत्साहित, एक माह में पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने किये दर्शन

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बावजूद दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है, बाबा की झलक पाने के लिए भक्त लगातार पहुंच रहे हैं। 

अगर पिछले एक महीने की बात करें तो यहां पर पांच लाख 16 हजार 257 भक्त दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन के हिसाब से 20 हजार से ज्यादा भक्त दर्शन करके वापस लौट रहे हैं। यात्रा के शुरुआत से ही मौसम खराब बना हुआ है जो अभी भी है। वहीं शुक्रवार 26 मई को केदारनाथ में मौसम साफ बना रहा।

वहीं,  गुरुवार की दोपहर गंगोत्री धाम में बिजली गुल हुई। जो शुक्रवार सुबह तक भी सुचारू नहीं हो पाई। जिसके कारण तीर्थपुरोहितों, व्यापारियों व तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।