महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दो महीने की अवधि के इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए कस्बों और और ग्रामीण क्षेत्रों से महिला छात्रों, विद्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि इटर्नशिप की अवघि तीन जुलाई से 31 अगस्त तक होगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विश्वविद्यालय, शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक संस्थान में नामांकित और संबद्ध होना आवश्यक है।

इसके लिए 21-40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अपना आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29.05.2023 है। इंटर्न का चयन विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा। इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एक बार चयनित उम्मीदवार, फिर से आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।

चयनित इंटर्न को रुपये का एकमुश्त वजीफा दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिला छात्रों, विद्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को अल्पकालिक सहयोग देकर मंत्रालय की नीतियों और कार्यक्रमों से परिचित कराने में मदद करना है। 

ये भी पढ़ें : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति 

संबंधित समाचार