Chardham Yatra 2023: दो दिन बाद हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू, कड़ाके की ठंड के बीच तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह

Chardham Yatra 2023: दो दिन बाद हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू, कड़ाके की ठंड के बीच तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह

चमोली, अमृत विचार। बारिश और बर्फबारी के कारण पिछले दो दिनों से प्रभावित हेमकुंड साहिब की यात्रा शनिवार को दोबारा शुरू हो गई। जिसके बाद हेमकुंड साहिब के लिए 1400 तीर्थयात्री घांघरिया से रवाना हुए।

वहीं, गोविंदघाट से 700 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं। आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी। अब तक 63 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

ताजा समाचार