गौतमबुद्ध नगर: नोएडा में अवैध रेत से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने अवैध रेत खनन के मामले में दनकौर थाना क्षेत्र में रेत से भरे एक ट्रक को जब्त किया है और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार सुबह एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। 

दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम प्रमोद है और उसके पास से अवैध रूप से खनन किया हुआ रेत से भरा ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सिंह ने बताया कि आरोपी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी और बालू का खनन करते थे। 

 ये भी पढ़ें -लखनऊ में घने काले बादलों ने डाला डेरा, तेज आंधी और बारिश से गिरा तापमान

संबंधित समाचार