Haldwani News : नहर कवरिंग कार्य में अनियमितता पर मानवाधिकार आयोग सख्त, जिलाधिकारी से मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से लेकर नवाबी रोड तक का नहर कवरिंग कार्य में अनियमितता और ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा की बेंच ने जिलाधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी करते जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई आगामी 5 सितंबर को होगी।

शिकायतकर्ता मो. हसन ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी नैनीताल कैंप कार्यालय से लेकर नवाबी रोड तिराहे तक 2 मीटर ऊंची जमरानी नहर को कवर किया जा रहा है और नहर कवरिंग कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। नवाबी रोड के पास और आनंदपुरी फेस वन के पास नहर की पुलिया की ऊंचाई नहर के तल से 2 मीटर ऊंची होनी चाहिए थी, लेकिन दोनों नहर की पुलिया की ऊंचाई नहर के तल से मात्र 2 फीट है। 

ऐसी अवस्था में बरसात के समय जमरानी नहर का पानी नवाबी रोड आनंदपुरी फेस  की पुलिया से ओवरफ्लो होकर घरों, सड़कों और बाजारों में बहेगा। यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो रहा। शिकायत में यह भी आरोप है कि अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग ने 7 शर्तों के आधार पर पूर्व में कहा था कि नहर के वर्तमान ढांचे को नहीं तोड़ा जाएगा और नहर के पानी को नहीं रोका जाएगा, लेकिन नहर के ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा चुका है।

नहर का पानी अनावश्यक रूप से रोककर सिंचाई कार्य को बाधित किया जा रहा है। उपरोक्त शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड मानवाधिकार ने इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी करते हुए 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 5 सितंबर 2023 को नियत की है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : STH में हुए नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, चिकित्सा शिक्षा निदेशक व स्वास्थ्य महानिदेशक तक पहुंचा मामला

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति