राहुल गांधी को रविवार को मिल जाएगा नया सामान्य पासपोर्ट: सूत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें रविवार तक नया सामान्य पासपोर्ट मिल जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किया था। राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाने वाले हैं। उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं।

ये भी पढ़ें - ISRO ने की नौवहन उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू 

आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे। 

ये भी पढ़ें - नए संसद भवन के उद्घाटन पर डाक टिकट, 75 रुपए का सिक्का जारी

संबंधित समाचार