बाजपुर: तस्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

तीन कर्मी घायल, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

बाजपुर, अमृत विचार। अवैध रूप से यूकेलिप्टिस की लकड़ी काट कर ले जाने पर तस्करों ने वीट बाचर पर हमला कर दिया और फरार हो गए। जब वन विभाग की टीम तस्करों का पीछा कर उनके गांव पहुंची तो तीन वन कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

ज्वालावन अनुभाग रामनगर रेंज तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के वन दरोगा दयाल राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वन टीम के साथ 27 मई को ज्वालावन बीट के प्लाट संख्या-4 में गश्त कर रहे थे। इसी बीच बीट वाचर बलविंदर सिंह यूके लिप्टिस को अमन सिंह व बंटी यूके लिप्टिस के गिल्टे को बाइइ पर ले जा रहे हैं।

बीटवाचर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने हमला बोल दिया और गिल्टे समेत बाइक लेकर फरार हो गए। वनवीट अधिकारी यशपाल सिंह राठौर भी वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीम को लेकर बनगढ़ गोबरा निवासी अमन सिंह के घर पहुंचे और तस्करों की बारे में पूछताछ की वीडियो में दिख रहे तस्करों के नाम बताए।

इस दौरान अमन सिंह, परमजीत, बंटी, भजन कौर, रमेश व छिंदर ने वन विभाग की टीम के धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल कर दिया। बीट वाचर बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह व मंगल सिंह चोटिल हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  


मारपीट मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट 

 चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला बोलकर गांव बाजपुर के ग्राम प्रधान सचिन सिंह राणा को घायल करने के मामले में पुलिस ने सात नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर लिया है। प्रधान सचिन राणा ने तहरीर में कहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह खुर्शीद हाजी के सामने से जा रहे थे, तभी गांव के ही नईम अहमद पुत्र शफी अहमद, मोबिन अहमद, नदीम अहमद, मोईन अहमद पुत्र नईम अहमद, वसीम अहमद, जावेद अहमद, सावेद अहमद पुत्रगण शमीम अहमद आदि ने लाठी-डंडों व बेल्टों से जानलेवा हमला कर दिया और गला दबाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के काफी लोग पहुंच गए। बीच-बचाव के दौरान सौयेब अहमद के भी चोटें आई हैं। 


कच्ची शराब के साथ दबोचा 

 पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए ग्राम महुवाडाली निवासी गुरनाम सिंह पुत्र बग्गा सिंह को 40 पाउच करीब बीस लीटर कच्ची शराब समेत कोसी नदी के बख्शी घाट के पास से गिरफ्तार किया है।

दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप 

ग्राम बरहैनी निवासी लक्ष्मी पुत्री दलीप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि करीब 6 वर्ष पूर्व उसका विवाह संजीव सैनी पुत्र होरीलाल के साथ हुआ था। 27 मई की तड़के करीब 4:15 बजे वह घर में बच्चों के साथ सोई हुई थी।

आरोप है कि इसी बीच उसका पति अपने दो ममेरे भाइयों के साथ आया और लात मारकर बिस्तर से गिरा दिया। मायके से दो लाख रुपये व बाइक लाकर देने का दबाव बनाया गया। सुबह करीब 10 बजे आरोपी पति ने अन्य ससुरालियों की मौजूदगी में उसके बाल पकड़कर घर से निकाल दिया। मारपीट में उसके चोटें भी आई हैं। हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

 

संबंधित समाचार