सुल्तानपुर में चोरों ने बंद घर से उड़ाई लाखों की नकदी और आभूषण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयसिंहपुर, सुल्तानपुर, अमृत विचार। घर के सदस्य रिश्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने गए थे, इधर चोरों ने घर को अपना निशाना बनाते हुए छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कीमती जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदपुर गांव निवासी राकेश कुमार  ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि शनिवार की रात परिजनों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए सपरिवार गए थे। इसी बीच परिवारिजनों की न मौजूदगी में शनिवार की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरों का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से में रखे गए करीब डेढ़ लाख रुपए के कीमती जेवरात व 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घर पहुंचे पारिवारिजनों को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Video : प्रयागराज में महिला पहुंची आफिस, अधिकारी पर दनादन बरसाई चप्पल - जमकर कहे अपशब्द

संबंधित समाचार