ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव SDRF ने बाहर निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश में बरीनाथ राजमार्ग पर 4 दोस्त घूमने आए थे। कौड़ियाला-सिंगटाली के पास 4 में से एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना मुनि की रेती पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और गंगा से युवक का शव बरामद किया। 

एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटना पौड़ी जनपद के अंतर्गत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र की है। रविवार शाम सिंगटाली में चार दोस्त गमरी थाना त्यूनी निवासी निशान सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत, ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी निवासी शुभम नौटियाल पुत्र सुंदरलाल नौटियाल, विकासनगर निवासी अमन सिंह तोमर और आराकोट त्यूनी निवासी यश रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत घूमने के लिए आए थे।

सिंगटाली के समीप चारों दोस्त नहाने के लिए गंगा में उतर गए। जिसमें निशान सिंह रावत (24) नहाते समय गंगा में डूब गया। जिससे उसके अन्य साथियों में चीख-पुकार मच गई। उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ ढालवाला की डाइविंग टीम के डायवर मातबर सिंह ने अंधेरे में गंगा में करीब 15 से 20 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए एम्स में भेज दिया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

 

संबंधित समाचार