हल्द्वानी: जब नशेड़ी बोला, पेट दर्द की वजह से दूर तक नहीं भाग सका साहब...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने नशेड़ी को नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा। नशेड़ी की निशानदेही पर पुलिस मेडिकल स्टोर पर छापा मारने पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मेडिकल स्टोर मालिक ताला लगाकर भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। 
 

 बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक बीती 27 मई को एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल परवेज अली और जगदीश आर्य गश्त करते हुए इंद्रानगर नूरी मस्जिद के पास पहुंचे थे। यहां टीम ने एक संदिग्ध को रोका, लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। जब पकड़ा गया तो बोला कि साहब पेट में दर्द हो गया था, इसी वजह से भाग नहीं सका।

पुलिस ने आरोपी के पास से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 7 इंजेक्शन बरामद किए। उसने बताया कि वह इंजेक्शन नरी मस्जिद के पास स्थित हिमांशु मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाया है। पुलिस ने आनन-फानन में मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया, लेकिन मालिक उससे पहले ही फरार हो गया। गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना नाम बद्रीपुरा निवासी मो.इकरार पुत्र मो.बुंदो बताया। 

संबंधित समाचार