अयोध्या : कार्यभार ग्रहण करते ही फार्म में आए महापौर, नलकूप शटडाउन के निर्णय को किया स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या नव निर्वाचित महापौर ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। सफेद कुर्ता-धोती और कलाई पर काले रंग की चमचमाती घड़ी पहनकर सिविल लाइन्स स्थित निगम कार्यालय में पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद अपने ऑफिस में पहुंचकर अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अयोध्या को स्वच्छ एवं विकसित बनाने के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त की।

इससे पहले महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने नलकूप शटडाउन करने के निर्णय को स्थगित कर दिया है, यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। ज्ञात हो कि 36 घंटे के लिए 16 नलकूप को शटडाउन करने का निर्णय लिया गया था। आम आदमी की समस्या को देखते हुए महापौर ने शटडाउन के निर्णय को स्थगित कर दिया। बता दें कि 13 मई को निकाय चुनाव के परिणाम में भाजपा महापौर प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी ने बाजी मारी थी। सपा प्रत्याशी को बुरी तरह मात देते वाले गिरीशपति ने शनिवार को रामकथा पार्क में शपथ ली थी। सोमवार छोड़ उन्होंने कार्यालय में पद भार ग्रहण करने के लिए मंगलवार का दिन चुना था।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : रोडवेज में मार्गों और स्टेशन-हॉल्ट की हो रही जियो मैपिंग

संबंधित समाचार