Kanpur BJP Mayor प्रमिला पांडेय पहुंचीं अधिवक्ताओं के द्वार, बोली- एक सप्ताह में समस्याओं का करेंगी निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बीजेपी महापौर प्रमिला पांडेय अधिवक्ताओं के द्वार पहुंचीं।

कानपुर में बीजेपी महापौर प्रमिला पांडेय अधिवक्ताओं के द्वार पहुंचीं। उनका कहना था की अधिवक्ताओं की जो समस्याएं है। उनको सुनने और उसका निवारण करने के लिए यहां आए है।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा शहर की नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय का स्वागत सम्मान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कानपुर कोर्ट के अधिवक्ताओ ने महापौर को बुके देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरान्त महापौर प्रमिला पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिवक्ता सुबह से लेकर शाम तक कोर्ट में रहते है। जनता की सेवा करते रहने से अधिवक्ताओं को समय कम मिलता है। उनका कहना था की अधिवक्ताओं की जो समस्याएं है। उनको सुनने और उसका निवारण करने के लिए यहां आए है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता जो भी समस्या बताएंगे उसका एक हफ्ते में निस्तारण किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार