संभल: गंगा में नहाते समय अलीगढ़ के युवक की डूबकर मौत

ज्येष्ठ दशहरा पर स्नान करने साथियों और भतीजे के साथ आया था युवक

संभल: गंगा में नहाते समय अलीगढ़ के युवक की डूबकर मौत

संभल/जुनावई, अमृत विचार। ज्येष्ठ दशहरा के मौके पर जुनावई थाना क्षेत्र में सांकरा घाट पर साथियों और भतीजे के साथ स्नान करने आया युवक गंगा में डूब गया। गोताखोरों ने जब तक युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई।  

अलीगढ़ जनपद के दादो थाना क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर निवासी विजेंद्र सिंह (22) मंगलवार को अपने साथी पुष्पेंद्र कुमार, यशपाल और भतीजे राहुल के साथ सांकरा घाट पर स्नान करने आया था। चारों युवक गंगा में स्नान करने लगे। इस दौरान विजेंद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

 डूबते हुए विजेंद्र ने हाथ ऊपर करके साथियों को इशारा किया। इस पर पास में ही स्नान कर रहे राहुल ने शोर मचा दिया। साथियों ने तुरंत घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को युवक के डूबने की सूचना दी। 

पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को पानी में उतार दिया। गोताखोरों ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद युवक नदी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद गंगाघाट पर मौजूद एंबुलेंस से युवक को सीएचसी जुनावई ले गए। यहां डॉक्टर ने विजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: पुलिस के रवैये पर भड़के किसान, सैदनगर चौकी का घेराव

Post Comment

Comment List