ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई 20 किलो MDMA ड्रग, 100 करोड़ रुपये है कीमत 

 ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई 20 किलो MDMA ड्रग, 100 करोड़ रुपये है कीमत 

गौतमबुद्ध नगर , अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर बीस किलो प्रतिबंधित MDMA ड्रग पकड़ी गई है। सूत्रों के अनुसार यहाँ मित्रा इन्क्लेव सोसाइटी में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस की टीम ने एक दवा फैक्ट्री पर संयुक्त छापेमारी की है। जिसमें प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है। बताते चलें कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में 100 किलोग्राम ड्रग पकड़ी गई थी। इस दौरान फैक्ट्री के 9 विदेशी अफ्रीकी मूल के संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया था। 

सूत्रों के अनुसार ड्रग फैक्ट्री में पकड़ी गयी प्रतिबंधित ड्रग का मूल्य 100 करोड़ के करीब आँका गया है। मौके से पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से प्रतिबंधित ड्रग की तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये मूल्य की दवाओं को देश और विदेश में भेजा गया है।  

ये भी पढ़ें - Lucknow News : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया Undergarments में छुपाया 7 किलो से ज्यादा सोना

Post Comment

Comment List