बहराइच : बरात की जगह दूल्हे की उठी अर्थी, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के अटवा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिस युवक के बारात जाने की तैयारी हो रही थी उसी की मौत हो गई। ऐसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बरात की जगह दूल्हे की अर्थी उठानी पड़ी।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटवा निवासी राजकमल (21) पुत्र राम लाल की शादी लक्ष्मी पुत्री जगरूप निवासी कोयलीपुरवा अट्ठैसा जरवल के साथ तय हुई थी। सोमवार 29 मई को शादी का कार्यक्रम में बारात जाना होना था। परिवार और रिस्तेदार के लोग बरात ले जाने की तैयारी में लगे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बारात की तैयारियों के बीच दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में दूल्हे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बारात ले जाने की तैयारियों में लगे परिवार और रिश्तेदारों की खुशियां मातम में बदल गयीं। उधर वधू पक्ष के लोगों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। दूल्हे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अटवा गांव निवासी राम पाल ने रोते हुए बताया कि बेटे को स्नान के बाद कपड़े पहनाया जा रहा था। जनवासे कार्यक्रम के दौरान ही तबियत खराब हुई। जिस पर अस्पताल ले गए, नहीं तो मंगलवार को बहू को लेकर बाराती वापस आ जाती।

ये भी पढ़ें - बस्ती : राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ के अधिवेशन में मुद्दो पर विमर्श

संबंधित समाचार