बरेली: बेसिक गणित से 10वीं करने वाले भी 11वीं में पढ़ेंगे एडवांस गणित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोरोना के बाद लागू किया गया था नियम, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी अनुमति

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस सत्र में भी 10 वीं में बेसिक गणित पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में एडवांस गणित पढ़ने की अनुमति दे दी है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से निर्देश जारी किया गया है।

सीबीएसई के जिला समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि इससे बेसिक गणित के साथ दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी इंटर में पीसीएम लेकर पढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि,अभी यह व्यवस्था सिर्फ इसी वर्ष के लिए प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की तरफ से नौवीं और 10वीं में एडवांस गणित नहीं लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बेसिक गणित विषय रखा गया है, लेकिन बेसिक गणित लेकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इंटर में एडवांस गणित लेने की सुविधा नहीं थी। यानी वह पीसीएम लेकर पढ़ाई नहीं कर सकते थे। 

कोरोना के दौरान सीबीएसई ने इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए विद्यार्थियों को राहत दी है और 10 वीं में बेसिक गणित लेकर पढ़ाई करने वालों को भी 11वीं में पीसीएम से पढ़ाई की सुविधा दी गई है। कोविड के बाद दो सालों तक यह व्यवस्था लागू रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: 4 जून से भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, जारी किया गया अलर्ट

संबंधित समाचार