बरेली: 4 जून से भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, जारी किया गया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी किया गया अलर्ट, 11 जून को छह मिलीमीटर बारिश के आसार

बरेली: 4 जून से भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, जारी किया गया अलर्ट

बरेली, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को बादल छाए रहने से बारिश की संभावना बढ़ गई। भले ही बारिश की संभावना जून के पहले सप्ताह तक न हो, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर 15 जून तक तक देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक कम रहने के आसार दिखाई दिए, इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन 4 जून से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से भीषण गर्मी के पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद 11 जून को बारिश की संभावना बन रही है। जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि 3 जून तक गर्मी से राहत रहेगी, क्योंकि अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। जबकि 4 जून से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासा उछाल देखने को मिल सकता है। गर्मी तेज होगी। दिन में ही नहीं रात में भी लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। बताया कि 5 और 6 जून को अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं। 7 से 10 जून तक अत्यधिक गर्मी के बाद 11 जून को बारिश की संभावना है। बताया कि 11 जून को 6 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं, इससे पांच डिग्री तक तापमान गिर सकता है, गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीमारी सही करने के नाम पर महिला से उतरवा लिए डेढ़ लाख के जेवर, रिपोर्ट दर्ज