दुस्साहस : महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ में बीते मंगलवार की देर रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान के घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्राम प्रधान की बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि बीते एक साल पहले इसी गांव में हुए चार लोगों की हत्या के मामले में महिला ग्राम प्रधान आरोपी थी जो जमानत पर बाहर चल रही है।

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ पूरे तिवारी का है जहाँ मंगलवार देर रात करीब 9:15 बजे महिला ग्राम प्रधान आशा तिवारी के घर मे घुसे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिस समय ये घटना हुई उस समय महिला ग्राम प्रधान और उसकी बेटी घर मे अकेली थी। फायरिंग की पूरी वारदात घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। देर रात सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वही महिला ग्राम प्रधान की बेटी अनुपम तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे घर में सीसीटीवी लगा हुआ है मैं उसे ठीक से देखकर अभियुक्तों की पहचानकर अपने बयान में बताऊंगी । मेरा मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की कृपा करें। जिस पर अमेठी कोतवाली पुलिस द्वारा दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

चार लोगों की हत्या के मामले में महिला ग्राम प्रधान थी मुख्य आरोपी
इसी गांव में पिछले वर्ष मार्च के महीने में जमीनी विवाद में लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमलाकर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले में महिला ग्राम प्रधान आशा तिवारी मुख्य आरोपी थी जो जमानत पर बाहर है। जबकि आशा तिवारी का बेटा नितिन तिवारी जेल में है और पति रामशंकर तिवारी को मामले में क्लीनचिट मिल चुकी है।


ये भी पढ़ें - लखनऊ : 5 PCS अफसर और 30 कर्मचारियों पर सरकारी जमीन बेचने का गंभीर आरोप

संबंधित समाचार