अलीगढ़ : एएमयू में बीएससी एग्रीकल्चर के पाठ्यक्रम की मान्यता न होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर के पाठ्यक्रम की मान्यता न होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है, विद्यार्थियों के डिग्री को अन्य विश्वविद्यालय अवैध बता रहे हैं। इससे परेशान विद्यार्थियों ने कुलसचिव से मुलाकात की। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम को मान्यता नहीं मिल पाई है।

मान्यता न मिलने की वजह स्थायी शिक्षकों की तैनाती न होना, मानक के अनुरूप का लैब न होना सहित अन्य कमियां हैं। 40-50 विद्यार्थियों ने कुलसचिव मोहम्मद इमरान से मुलाकात करके अपने भविष्य को लेकर समस्याएं बताईं। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया, वह परेशान न हों। इस मामले में जल्द ही निर्णय होगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : आरबीएम बैन्क्वेट हाॅल सील, जल्द होगा ध्वस्त

संबंधित समाचार