रुद्रपुर: प्रेशर हॉर्न व रेट्रो साइलेंसर बचाने पर काटा चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दुकानदारों को दी नहीं बेचने की दी हिदायत 

रुद्रपुर, अमृत विचार। तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया। एसपी सिटी के नेतृत्व में चले इस अभियान से मनचलों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने कई वाहन चालकों का चालान भी काटा।

मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिलेभर में पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ अभियान की शुरुआत की। जिसकी मॉनिटरिंग एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा वायरलैस के माध्यम से कर रहे थे।

शहर में अभियान की शुरुआत एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ सदर अनुषा बडोला ने की। जहां अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस टीम ने शहर के इंदिरा चौक, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गाबा चौक के अलावा सार्वजनिक मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने कई ऐसे बाइक चालकों के पुलिस एक्ट के तहत चालान काटे जिनके वाहनों में प्रेशर हॉर्न या फिर रेट्रो साइलेंसर लगे हुए थे। इस दौरान एसपी सिटी कत्याल ने शहर के उन दुकानदारों को भी हिदायत दी। जो प्रेशर हॉर्न या रेट्रो साइलेंसर बेचते हैं। उन्होंने चेताया कि यदि किसी दुकानदार को दोनों ही प्रतिबंधित उपकरण बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार