पीलीभीत: विदेश में नौकरी की चाहत ने पहुंचा दिया मलेशिया की जेल, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। विदेश में अच्छी नौकरी की चाह में एक युवक जालसाजों चंगुल में फंसा और फिर मलेशिया की जेल तक पहुंच गया। उसे अदालत ने छह माह की सजा सुनाई।वापस आने पर युवक ने रुपये मांगे तो आरोपी ने धमकी दे डाली। पुलिस तहरीर मिलने पर जांच कर रही है। 

नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी मोहम्मद सरताज अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मजदूरी करने के लिए विदेश में जाना चाहता था। यह बात उसने क्षेत्र के राजीव नगर निवासी एक युवक को वताई। उसका पुत्र पांच साल से इसी तरह का कार्य कर रहा है। आरोपी ने मलेशिया भिजवाने का वादा किया।

मलेशिया भेजने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपये ले लिए। उसके बाद तेरह दिसंबर 2022 को पीड़ित को बिना वीजा के बैंकाक के रास्ते मलेशिया रवाना कर दिया। वहां पहुंचते ही वीजा मिलने की वात कही गई थी। समुद्री रास्ते मलेशिया पहुंचाया गया। विना वीजा के सीमा पर पहुंचते ही मलेशिया के सुरक्षा बलों ने युवक को हिरासत में ले लिया।

अदालत में पेश करने पर मलेशिया की अदालत ने छह माह 13 दिन की सजा सुनाकर मलेशिया की जेल भेज दिया। यह सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए। वापस आने के लिए युवक ने पीडित के घरवालों से चालीस हजार रुपये और ले लिए। तीन मई 2023 को युवक मलेशिया की जेल से सजा पूरी कर पूरनपुर पहुंचा।उसने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे तो टालमटोल की गई। फिर मारने की धमकी दे डाली। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया मामले कि तहरीर मेरे पास नहीं आई है। अगर कोई शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई कराएंगे। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: लखीमपुर के युवक का पीलीभीत में फंदे से लटका मिला शव, परिजन को हत्या का शक

संबंधित समाचार