Urvashi Rautela ने खरीदा आलिशान बंगला, कीमत जान छूट जाएंगे पसीने

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मुंबई में 190 करोड़ में बंगला खरीदा है। उर्वशी रौतेला अपने नए घर को लेकर चर्चा में है।वह अब मुंबई में दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित एक शानदार बंगले में रहने लगी हैं, जिसकी कीमत 190 करोड़ रूपये है। 

मुंबई के मध्य में स्थित, यह आलिशान बंगला चार माले का है, जहां उर्वशी के लिए सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है। बंगले का आर्किटेक्चर बहुत ही खूबसूरत है और क्लासी है , जबकि बंगले का इंटीरियर भाग आधुनिक तस्वीरो और कलाकीर्तियो से सजा हुआ है। चार मंजिल के इस भव्य बंगले में, बंगले में एक भव्य गार्डन, जिम और भिन्न सुविधाएँ मौजूद है। उर्वशी ने अपने घर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें:- Night Manager 2 धमाल मचाने को तैयार, अनिल कपूर ने की वेबसीरीज के दूसरे सीजन के रिलीज डेट की घोषणा

संबंधित समाचार