हरदोई : पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के दफ्तर में घुसे ABVP कार्यकर्ता, हुआ जोरदार हंगामा
हरदोई, अमृत विचार। कौशल विकास द्वारा संचालित सद्भावना समिति सेंटर में छात्राओं के साथ की गई अभद्रता को ले कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के साथ गुरुवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के दफ्तर में पहुंच कर वहां हंगामा किया। उनका कहना था कि जीडीए के नाम पर ज़बरदस्ती पीआरए कोर्स कराया जा रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अदिति पाल,ऋषिकांत वर्मा के साथ सपना सैनी,रोशनी,पूजा, पिंकी देवी, सौम्या सिंह,नैंसी सिंह,खुशी कश्यप, अभिषेक कुमार,सुधा देवी, अनन्या गुप्ता,मनीषा गुप्ता आदि छात्राओं का कहना है कि अगर सेंटर की मनमानी का विरोध किया जाता है तो उसे जेल भेजने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं सेंटर की मरम्मत के नाम पर वसूली की जाती है और कहा जाता है कि अगर कोर्स छोड़ा तो 45 हज़ार रुपये पेनाल्टी देनी होगी।
कई बार तो ऐसा भी हुआ कि छात्राओं को क्लास से बाहर निकाल कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया। छात्राओं के साथ पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंटर के खिलाफ कार्यवाही और जीडीए में एडमिशन कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें - हरदोई : वैष्णो देवी में मृत श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए रेलवे करवाई विशेष व्यवस्था
